उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में अतीक के गुर्गे फिर हुए सक्रिय, 15 लाख रंगदारी नहीं मिली तो की फायरिंग - प्रयागराज में अतीक के गुर्गे

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उसका गैंग सक्रिय है. प्रयागराज में लगातार अतीक के गुर्गों के रंगदारी मांंगने की खबर सामने आ रही है.

Mafia Atiq henchmen demanding extortion Prayagraj
Mafia Atiq henchmen demanding extortion Prayagraj

By

Published : May 28, 2023, 7:47 AM IST

प्रयागराजःमाफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ की हत्या हो चुकी है. इसके बावजूद अतीक के गुर्गों सक्रिय हैं. अतीक गैंग के कई गुर्गे अब भी लोगों को डराने-धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके का है. माफिया अतीक अहमद के घर से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले एक चाट विक्रेता पर शनिवार को फायरिंग की गई. इनको रंगदारी नहीं देने पर घर खाली करने की धमकी दी जा रही है.

आरोप है कि गोली अतीक अहमद के गुर्गों ने चलाई, जो उनसे बीते माह से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी न देने पर गुर्गे चाट विक्रेता को घर छोड़ने के लिए धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित चाट विक्रेता राकेश ने बताया कि अतीक के गुर्गों में शामिल रहे नबी अमहद ने उससे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. 1 माह से थाने में तहरीर देकर उन्होंने अपने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की थी.

ये भी पढ़ेंःव्यापारी से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद के वकील का ऑडियो Viral

राकेश ने बताया कि इसी बीच शनिवार को नबी अमहद का इस्माइल अपने एक साथी के साथ आकर गोली चला दी और फरार हो गया. गोली का छर्रा उनके पैर में लगा. राकेश की पत्नी आशा ने कहा कि नबी अहमद, इस्माइल एकराम और शबी अमहद लगातार धमकी दे रहे थे. वहीं, घटना कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंःमाफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद भी चल रहा उसका गिरोह, दो गुर्गों ने युवक से मांगी रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details