उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ा रहे गुर्गे, जानिए कैसे - प्रयागराज की खबरें

प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें उसके गुर्गे बढ़ा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 5:04 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कस रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ भी केस दर्ज हो रहा है. हाल ही में इन गुर्गों के ऊपर रंगदारी मांगने से लेकर धमकाने तक का केस दर्ज हुआ है.अतीक के गुर्गों के ऊपर केस दर्ज होने से अतीक अहमद की मुश्किलें भी बढ़ना तय है. जिस तरह से अतीक के गुर्गों के ऊपर मुकदमा दर्ज हो रहा है उससे आने वाले दिनों में अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ना तय है.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार वालों का नाम सामने आने के बाद से अतीक पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी बेटों के साथ ही उसके दूसरे मददगारों के खिलाफ भी केस दर्ज करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने न सिर्फ अतीक अहमद की पत्नी बल्कि उसकी बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आयशा नूरी की दो बेटियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. अतीक अहमद की बहन और उसकी दो बेटियों को मददगार के रूप में केस दर्ज करवाया गया है.

गुर्गों के खिलाफ दर्ज हो रहा है केस
एक तरफ अतीक अहमद और उसका छोटा भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ अपनी जिंदगी का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, उनके गैंग से जुड़े गुर्गे इस तरह के हालात में भी रंगदारी मांगने और धमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस वजह से पुलिस ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ अलग अलग केस दर्ज हुए हैं. सात अप्रैल को अतीक के गुर्गे जैद,उबैद समेत कई के खिलाफ दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही हाल ही में जनपद न्यायालय में वकालत करने वाले वकील वकार अहमद ने अतीक के गुर्गे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पीड़ित ने अतीक के गुर्गे असाद व उसके दो साथियों के खिलाफ वकील को न सिर्फ धमकाया था बल्कि 8 लाख की जमीन को बेचने से से पहले दस लाख की रंगदारी मांग ली थी.इसके साथ ही रंगदारी ने देने पर वकील वकार को उमेश पाल जैसा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. इसके बाद सहमे हुए वकील ने पुलिस में केस दर्ज करवाया. वहीं, इस घटना में पीड़ित वकार इतना सहम हुआ था कि उसने असाद के नाम से तो केस दर्ज करवाया.लेकिन वो अपने मुंह से अतीक अहमद का नाम तक लेने से डर रहे हैं.इसके अलावा धूमनगंज थाने में सोमवार को भी अतीक अहमद गैंग के खिलाफ एक पीड़ित ने तहरीर दी है.

अतीक अहमद के खिलाफ एक तरफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे भी उसकी मुसीबतों को बढ़ा रहे हैं.पुलिस प्रशासन लगातार अतीक के गैंग पर लगातार शिकंजा कस रहा है.लेकिन इसी बीच अतीक के गुर्गों की करतूत से भी बाहुबली की परेशानियां बढ़ा रही हैं.जिससे आने वाले दिनों ने अतीक और उसके गैंग के खिलाफ कानूनी शिकंजा और भी अधिक कसा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित रोडवेज बस, तीन की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details