प्रयागराज: अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर स्थानीय पुलिस नियमित कार्रवाई कर रही है. इसके चलते बारा थाने की पुलिस को उस समय एक और सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा के पास से सुधाकर बिंद निवासी असरवई को पुलिस ने पकड़ा. उसके झोले की तलाशी लेने पर एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया.
प्रयागराज: पुलिस ने गांजे के साथ किया गिरफ्तार - prayagraj crime
प्रयागराज में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. यह गांजा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया.
![प्रयागराज: पुलिस ने गांजे के साथ किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3674440-thumbnail-3x2-prayagraj.jpg)
पकड़ा गया गांजा तस्कर
पुलिस को मिली सफलता
- अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों पर स्थानीय पुलिस नियमित कार्रवाई कर रही है.
- मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा के पास से सुधाकर बिंद निवासी असरवई को पुलिस ने पकड़ा.
- पकड़े गए व्यक्ति के पास मौजूद झूले की तलाशी लेने पर एक किलो गांजा बरामद किया गया.
- ये गांजा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था.
- पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध बारा थाने मे मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.