प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पहली बार छात्रों की सुविधाओं के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर छात्र फोन कर परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान ले सकते हैं.
बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजेतक दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके परीक्षार्थी अपने जिज्ञासाओं का समाधान ले सकते हैं. यूपी बोर्ड ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5310 और 1800 180 5312 नंबर जारी किया है. जिस पर छात्र संपर्क कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी. इस हेल्पलाइन नंबर का लखनऊ कार्यालय में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शुभारंभ किया. जिसका प्रयागराज मुख्यालय यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव और विशेषज्ञों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हेल्पलाइन से संबंधित जानकारियां को भी साझा किया. हेल्पलाइन नंबर पर छात्र परीक्षा से संबंधित किसी भी फ्री जानकारी के लिए टोल नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
विषय विशेषज्ञों की टीम कार्यालय में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक के समय में दो शिफ्ट में काम करेंगे. यूपी बोर्ड का टाइम लाइन" हम तैयार हैं" के नाम से यह कार्यक्रम में परीक्षार्थी फोन कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:प्रयागराज: आरक्षित वर्ग के चयन प्रक्रिया में बदलाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन