उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे की बारिश के बाद संगम नगरी हुई 'पानी-पानी', प्रयागराज नगर निगम की खुली पोल - प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता

संगम नगरी प्रयागराज में मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. 24 घंटे की बरसात ने सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तालाब में तब्दिल हुई सड़क
तालाब में तब्दिल हुई सड़क

By

Published : Jun 20, 2021, 2:24 PM IST

प्रयागराज: जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई बाजार और इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं. इसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

प्रयागराज के प्रमुख बाजारों और आबादी वाले मोहल्लों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसकी वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे फ्लाईओवर के नीचे बनाए गए पुलों के नीचे भारी जलजमाव से वाहनों का यहां से गुजरना दूभर हो गया है. कई जगह लोगों के दुकानों में पानी घुस गया है. जिसकी वजह दुकानदारों को अपनी दुकानें तक बंद करनी पड़ी.

प्रयागराज की सड़कों पर जलजमाव
मानसून के पहले नगर निगम ने दावा किया था कि उसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. किसी भी तरह की बारिश से निपटने के लिए उन्होंने शहर के सभी छोटे बड़े नालों की सिल्ट हटा दी है और उनकी सफाई कर दी है, जिसकी वजह से शहर में जलभराव की समस्या नहीं होगी. लेकिन, पहले ही बारिश में जो तस्वीर सामने आई है वह नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. कुछ दिन पहले प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा था, प्रयागराज में किसी भी तरह का वाटर लॉगिंग की समस्या नहीं है. सभी नालों की साफ-सफाई कराई जा रही है. लेकिन, मानसून की शुरुआती बारिश में ही में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है.

इसे भी पढ़ें:हेड कांस्टेबल पर आरोप, महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details