उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नल से लटककर फांसी लगाने का मामला: मजिस्ट्रेट जांच की मांगी प्रगति रिपोर्ट, 8 फरवरी को सुनवाई

कासगंज में पुलिस हिरासत में नल के पाइप से खुद को बांधकर आत्महत्या करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मजिस्ट्रेट की जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Feb 3, 2022, 10:55 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कासगंज पुलिस हिरासत में मौत मामले में प्रदेश सरकार से मजिस्ट्रेट की जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कासगंज के एसपी का हलफनामा मांगा था. सरकार की तरफ से बताया गया कि हलफनामा पहले ही दाखिल हो चुका है, जो कि पत्रावली पर उपलब्ध नहीं था, इसलिए सुनवाई 8 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है.

पुलिस हिरासत में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की मांग में चांद मियां (मृतक के पिता ) द्वारा याचिका दायर की गई है. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया कि मृतक अल्ताफ ने दो से तीन फीट ऊंचे नल के पाइप से खुद को बांधकर आत्महत्या कर ली थी.

न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है. मामले के अनुसार 22 वर्षीय एक लडकी के लापता होने के केस में पुलिस ने अल्ताफ को रेलवे स्टेशन से उठा लिया था. थाने में ही पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details