प्रयागराजः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी की सुनवाई 13 मई को होगी. पत्रावली पर जवाबी हलफनामे मौजूद न होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दिया है.
मुख्तार अंसारी की जमानत पर सुनवाई 13 मई को - UP Latest News
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी की सुनवाई 13 मई को होगी.
मुख्तार अंसारी की जमानत पर सुनवाई 13 मई को
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अपर शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जमानत अर्जी पर सरकार की ओर से जनवरी माह में जवाबी शपथपत्र दाखिल किया गया, जिसपर विधायक की ओर से 25 फरवरी को प्रत्युत्तर शपथपत्र दाख़िल किया गया लेकिन दोनों शपथपत्र फ़ाइल में नहीं पाए गए. इस पर कोर्ट ने अनुभाग को दोनों शपथपत्रों का पता लगाने का निर्देश देते हुए जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख लगा दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप