प्रयागराज : यूपी के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ व लखनऊ खंडपीठ में सरकारी वकीलों की नियुक्तियां राज्य सरकार, पंजाब राज्य व अन्य बनाम बृजेश्वर सिंह चहल व अन्य के केस में प्रतिपादित सिद्धांतों के अनुसार करेगी.
महाधिवक्ता ने यह आश्वासन सरकार की विशेष अपील की सुनवाई के दौरान दिया है. अपील में एकलपीठ के 31 मई 2022 के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि सरकार व सरकारी संस्थानों में केसों की पैरवी के लिए अच्छे वकीलों की नियुक्ति की जाए. साथ ही सरकार इसे कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करके एक प्रभावी नीति बनाएं.