प्रयागराज : श्री कृष्ण जन्मभूमि कटरा केशव देव मथुरा और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कोर्ट कमिश्नर द्वारा किए जाने के हाईकोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाने के बाद अब हाईकोर्ट में इस विवाद से जुड़े मुद्दों की सुनवाई जारी रहेगी. हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों को निर्देश दिया है की वह वादों के विरुद्ध अपनी-अपनी आपत्तियां दाखिल करें. मामले की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी.
भगवान श्री कृष्ण विराजमान कटरा केशव देव की ओर से दाखिल सिविल वाद को प्रमुख वाद मानते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले पर दाखिल सभी 18 वादों की सुनवाई एक साथ करने का निर्णय लिया है. इस पर बुधवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने सिविल वादों की सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया है. मगर कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने के मामले में अगले आदेश तक रोक लगा दी है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की एकल पीठ कर रही है।
इसके बाद मंदिर पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में आवेदन देकर राजस्व सर्वेयर नियुक्त करने की मांग की. जिस पर अदालत ने अन्य पक्षों को आवेदन की प्रति उपलब्ध कराने और विपक्षियों को अपनी आपत्ति दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि लंबित वादों में विभिन्न पक्षों की ओर से कई आवेदन लंबित हैं, जिन पर सहयोग के लिए अदालत को सहायता की आवश्यकता है.