प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने जवाहर नवोदय और कस्तूरबा विद्यालय के लिए संपर्क मार्ग की मरम्मत करने और खस्ताहाल मार्ग के दोनों ओर की झाड़ियों को हटाने की मांग में दाखिल याचिका पर सुनवाई की. इसी को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है.
हाईकोर्ट ने सरकार से किया जवाब-तलब
कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के लिए 5 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है. ये आदेश न्यायमूर्ति संजय यादव और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने दिया है. अधिवक्ता शिशिर कुमार श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की थी.
याची अधिवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि ये रिहायशी विद्यालय जंगल के बीच में है. जहां पहुचने का संपर्क मार्ग न के बराबर है. आसपास ऊंची झाडियों में जंगली जानवरों के छिपे होने की वजह से दहशत बनी रहती है. जो संपर्क मार्ग बनाया गया है उसका अस्तित्व खत्म हो गया है. इसका कई सालों से मरम्मत नहीं किया गया है. याचिका में सड़क बनाने और सड़क के दोनों ओर की झाड़ियों की सफाई करने की मांग की गयी है.