उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा शाही ईदगाह परिसर का पुरातात्विक सर्वे मामले की सुनवाई टली - Survey of Shri Krishna Janmabhoomi

प्रयागराज हाईकोर्ट ने विवादित शाही ईदगाह परिसर का पुरातात्विक सर्वे कराने की मांग में दाखिल याचिका की सुनवाई को टाल दिया है.

ETV BHARAT
प्रयागराज हाईकोर्ट

By

Published : Aug 2, 2022, 9:19 PM IST

प्रयागराज:मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि शाही ईदगाह का सर्वे कराने की अर्जी तय कराने की मांग में दाखिल याचिका की सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी. विपक्षी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मथुरा की अधीनस्थ अदालत में 8 अगस्त को लंबित अर्जियों की सुनवाई की तिथि तय है. इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से सुनवाई टाल दी गई.

यह भी पढ़ें-प्रयागराज में पति और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत

यह आदेश न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने भगवान श्री कृष्ण विराजमान और अन्य की तरफ से दाखिल याचिका पर दिया है. जिसमें विवादित शाही ईदगाह परिसर का पुरातात्विक सर्वे कराने की मांग की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि विवादित परिसर पहले मंदिर था. मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया था, जिस जगह अभी मस्जिद है, वहां द्वापर युग में कंस ने भगवान श्री कृष्ण के माता पिता को कैद कर रखा हुआ था. वह भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details