उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरि मामलाः आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई 31 मई को

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी आनंद गिरि जमानत अर्जी पर 31 मई को सुनवाई होगी.

आनंद गिरि
आनंद गिरि

By

Published : May 27, 2022, 4:43 PM IST

प्रयागराजःअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी शिष्य आनंद गिरि उर्फ अशोक कुमार चोटिया की जमानत अर्जी की सुनवाई 31 मई को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने पत्रावली अन्य पीठ को नामित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित कर दी है. व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया.

सीबीआई इस मामले में पहले ही जवाब दाखिल कर चुकी है. आनंद गिरि पर महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. निचली अदालत ने महंत आनंद गिरि की जमानत पहले ही खारिज कर दी थी. इसके खिलाफ आनंद गिरी ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें-महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई 1 अप्रैल को

गौरतलब है कि 20 सितंबर 2020 को शाम 5.30 बजे महंत नरेंद्र गिरि का शव मठ के गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे पर लटका मिला था. कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या करने की वजह आनंद गिरि को बताया था. इसके बाद हरिद्वार से आनंद गिरि गिरफ्तार किया गया था. आनंद गिरि पर महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details