उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ऑक्सीजन की कमी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

यूपी में ऑक्सीजन की कमी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. इसके पहले 4 मई को कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : May 7, 2021, 8:45 AM IST

प्रयागराजः ऑक्सीजन की कमी पर हाईकोर्ट सख्त रवैया अपना रहा है. 4 मई को जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई थी. 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट जज की ओर से कोविड को लेकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की गई थी. एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने इस दौरान राज्य सरकार के कोविड को लेकर उठाए गए कदमों और चिंता से भी अवगत कराया था. आज हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की कमी मामले पर फिर से सुनवाई होगी.

कोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी से मौत को कहा 'नरसंहार'
4 मई को एक सख्त टिप्पणी में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से कोविड-19 मरीजों की मौत को आपराधिक कृत्य करार देते हुए कहा था कि यह उन अधिकारियों द्वारा 'नरसंहार से कम नहीं, जिन्हें इसकी सतत आपूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अदालत ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उन खबरों पर दिया था जिनके मुताबिक ऑक्सीजन की कमी के कारण लखनऊ और मेरठ जिले में कोविड-19 मरीजों की जान गई. अदालत ने लखनऊ और मेरठ के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इनकी 48 घंटों के भीतर तथ्यात्मक जांच करें.

यह भी पढ़ेंः-पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोले महंत नरेन्द्र गिरी, 'बर्खास्त हो ममता सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details