उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राधा रानी मंदिर में पूजा विवाद को लेकर छुट्टी के दिन हुई सुनवाई - worship dispute in Radha Rani temple

मथुरा में राधा रानी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर श्री लाडली जी महाराज में सेवादार विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को अवकाश होने के बावजूद भी सुनवाई हुई.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Sep 3, 2022, 10:30 PM IST

प्रयागराजःमथुरा में राधा रानी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर श्री लाडली जी महाराज में सेवादार विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को अवकाश होने के बावजूद भी सुनवाई हुई. हालांकि छुट्टी के चलते कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश जारी करने से मना कर दिया और विपक्षी माया देवी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.

पक्षकारों की ओर से मामले में तत्काल सुनवाई कि मांग करते हुए अर्जी दी गई थी, जिस पर कोर्ट अवकाश के बावजूद बैठी मगर दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया. अदालत इस मामले में 12 सितंबर को फिर से सुनवाई करेगी. मामले कि सुनवाई जस्टिस विवेक चौधरी ने की. कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं होने से मंदिर में 5,000 साल पुरानी परंपरा टूटने की संभावना है. रविवार को राधा अष्टमी के दिन महिला सेवादार पूजा अर्चना कराएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details