प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को संगमनगरी पहुंचेंगे. जहां पहुंचकर वो भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
प्रयागराज: कल दो दिवसीय दौरे पर संगमनगरी पहुंचेंगे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह - संगमनगरी का दौरा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को संगमनगरी का दौरा करेंगे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
इसे भी पढ़ें-भारत के रक्षा मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे राजधानी लखनऊ
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्धारित कार्यक्रम-
- कार्यक्रम निर्धारित के अनुसार 5 बजे प्रीतम नगर मंडल अध्यक्ष राकेश जैन के आवास पहुंचकर उनका हालचाल लेंगे.
- इसके बाद शाम 5:30 बजे सल्लाहपुर हरदियाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.
- शाम 7:30 बजे भैरव बाबा मंदिर झलवा धूमनगंज जन्माष्टमी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
- 24 अगस्त को सुबह 11 बजे भगवतपुर थाना में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री का शिलान्यास कर छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरित करेंगे.
- इसके बाद भगवतपुर कौड़िहार ब्लाक भवन निर्माण और 100 बेड अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण करेंगे.