उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: घूस लेते स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर घूस लेने का आरोप

यूपी के प्रयागराज में विजिलेंस ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अधिकारी के पास से 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.

etv bharat
विजिलेंस ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Dec 15, 2019, 9:37 PM IST

प्रयागराज: जिले के सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

विजिलेंस ने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार.

क्लीनिक रजिस्ट्रेशन पर घूस की मांग

  • स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पाण्डेय की ओर से एक क्लीनिक रजिस्ट्रेशन को लेकर के पैसे की मांग की गई थी.
  • रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतापगढ़ के राजकुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की.
  • विजिलेंस विभाग की ओर से संबंधित प्रकरण की जांच कराई गई.
  • जांच में शिकायत की बातें सही पाई गईं.
  • विजिलेंस एसपी शैलेश यादव के नेतृत्व में आरोपी पंकज पाण्डेय को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया.
  • रविवार को पंकज पाण्डेय को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
  • पंकज पाण्डेय के खिलाफ जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: पोषाहार कालाबाजारी का मामला, 28 आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा समाप्त

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के घूस लेने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई. मामले में कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
-शैलेश यादव, एसपी, विजिलेंस

मेरे खिलाफ यह साजिश की गई है. पिछले महीनों के दौरान कई नामचीन हॉस्पिटल को सीज किया गया, जिसको लेकर यह साजिश रची गई है.
-आरोपी डॉ. पंकज पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details