प्रयागराज:कोरोना वायरस से निपटने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है. आपदा प्रबंधन टीमों के साथ-साथ अस्पतालों में भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
मामले की जानकारी देते डॉ. गिरिजा शंकर बाजपेयी. सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. इन आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग टीमें समय अनुसार निगरानी कर रही हैं. मरीजों का मूवमेंट चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम की जा सके. जनपद के स्टेशन एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कोरोना वायरस की जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं. ऐसे स्थानों पर यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके लिए दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
बनाया गया कंट्रोल रूम
जनपद में सीएमओ के कैंप कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां 24 घंटे कर्मचारी और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. आम जनता के लिए कंट्रोल रूम का नंबर प्रसारण माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया गया है. जनपद में बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 7458825340, 9454455138 है.
जनपद के इन अस्पताल में है आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड एवं क्वॉरेंटाइन हाउस की स्थापना की गई है. मरीजों के सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था जनपद के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में की गई है. यहां पर 30 वॉर्ड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. शहर के मोतीलाल नेहरू मंडली चिकित्सालय में 30 बेड और तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में 20 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त ईएसआई अस्पताल नैनी में क्वॉरेंटाइन वार्ड हेतु 30 बेड एवं आइसोलेशन वार्ड हेतु पांच बेड की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज के जिला महिला चिकित्सालय में भी 20 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. मिलिट्री हॉस्पिटल में 5 वॉर्ड का आइसोलेशन वार्ड और रेलवे चिकित्सालय में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 20 बेड का क्वॉरेंटाइन वॉर्ड बनाया गया है.
यह है अस्पताल के महत्वपूर्ण नम्बर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कैम्प कार्यालय 7458825340.
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, डॉ. एस पीसिंह 9919903445.
मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय 9415218624.
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय SRN 9415230516.
टीबी सप्रू चिकित्सालय, बेली प्रयागराज 9454455135, 9839052810.
वेंटिलेटर की भी है व्यवस्था
प्रयागराज के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में 108 वेंटिलेटर की व्यवस्था है, जिसमें से 3 घंटे लेटर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है. यह संख्या बढ़ाई और घटाई जा सकती है.
तैनात की गई है एम्बुलेंस
प्रयागराज में कुल 96 एंबुलेंस सरकारी सेवा में हैं, जिसमें से दो एंबुलेंस को समस्त औषधियों और उपकरणों के साथ कोविड-19 केसेज के लिए आरक्षित किया गया हैं. जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ाई और घटाई जा सकती है.