उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: HDFC बैंंक ने 100 पीपीई किट और N-95 मास्क CMO को सौंपे - मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार

यूपी के प्रयागराज में एचडीएफसी बैंक ने 100 पीपीई किट और 100 एन-95 मास्क सीएमओ को सौंपे. इस दौरान मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार भी मौजूद रहे.

etv bharat
मण्डलायुक्त ने 100 पीपीई किट और 100 एन 95 मास्क को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपें

By

Published : May 29, 2020, 11:56 PM IST

प्रयागराज:मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने एचडीएफसी बैंक की तरफ से प्राप्त 100 पीपीई किट और 100 एन-95 मास्क को सीएमओ जीएस वाजपेई को सौंपे. इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में जब संक्रमण और मौत के आंकड़े पूरे विश्व में एक भय का माहौल बना चुके हैं. तो ऐसी स्थिति में प्रशासन के साथ एचडीएफसी का यह कदम सराहनीय है. इससे इस महामारी की चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंं:यूपी में कोरोना के 50 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7220


निःस्वार्थ भाव से की जा रही है सेवा
सीएमओ ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक और उनके क्लस्टर हेड अजय कुमार गुप्ता, शाखा प्रमुख शिशिर श्रीवास्तव व अन्य सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, जो निःस्वार्थ सेवा भाव से हर क्षण सेवा में तत्पर हैं. साथ ही अपना योगदान दे रहे हैं. मण्डलायुक्त ने बैंक की पहल की सराहना करते हुए जनता से अपील भी की कि जो भी चाहे अपने सामर्थ्य से योगदान करें ताकि सब मिलकर इस महामारी से उबर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details