प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा चुनाव की वैधता की चुनौती याचिका की सुनवाई अब चार सितम्बर को होगी. वाराणसी लोकसभा के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव की चुनाव याचिका पर पीएम मोदी की तरफ से आपत्ति की गई. याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति एमके गुप्ता ने याची अधिवक्ता को आपत्ति का जवाब दाखिल करने का समय दिया है.
मोदी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र जैन और केआर सिंह और याची की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने बहस की. मामले की अगली सुनवाई अब चार सितंबर को कोर्ट ने निर्धारित की है. वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आपत्ति की गई कि सीपीसी के आदेश 7 नियम 11 व जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 86 (1) के तहत याचिका बिना वाद कारण स्पष्ट किए दाखिल की गई है. इसके आधार पर याचिका खारिज की जाए. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी का आरोप नहीं है.