प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि नियमित कर्मचारी के सेवानिवृत्ति परिलाभों के निर्धारण में उसकी दैनिक वेतनभोगी के रूप में की गई सेवा अवधि भी जोड़ी जाएगी. कोर्ट ने नगर निगम अलीगढ़ में कार्यरत रहे कर्मचारी मलखान सिंह को दैनिक वेतन भोगी के रूप में की गई 27 साल की सेवा को जोड़ते हुए पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का निर्देश दिया है.
ये आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है. याचिका पर अधिवक्ता अग्रिहोत्री कुमार त्रिपाठी ने बहस की. याची नगर निगम अलीगढ़ में 1987 में दैनिक वेतनभोगी के रूप में चौकीदार पद पर नियुक्त हुआ और 2010 में उसे विनियमित किया गया. याची 2020 में सेवानिवृत्त हो गया.