उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर सत्र न्यायाधीश का सम्मन जारी करने का आदेश HC ने किया रद्द, कहा- साक्ष्य बगैर धारा 319 की शक्ति का इस्तेमाल गलत - प्रयागराज का समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत न्यायालय को किसी सह अभियुक्त को सम्मन करने की असाधारण विवेकाधीन शक्ति मिली है. जिसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक किया जाना चाहिए न कि मैकेनिकल तरीके से.

अपर सत्र न्यायाधीश का सम्मन जारी करने का आदेश HC ने किया रद्द
अपर सत्र न्यायाधीश का सम्मन जारी करने का आदेश HC ने किया रद्द

By

Published : Oct 28, 2021, 9:08 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 319 के तहत न्यायालय को किसी सह अभियुक्त को सम्मन करने की असाधारण विवेकाधीन शक्ति मिली है. लेकिन साक्ष्य बगैर धारा 319 की शक्ति का इस्तेमाल गलत है. विवेकाधिकार का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल होना चाहिए, मैकेनिकल तरीके से नहीं. अपर सत्र न्यायाधीश का सम्मन जारी जारी करने का आदेश रद्द कर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि न्यायालय को ये शक्ति इसलिए दी गई है ताकि सभी आरोपियों का एक साथ विचारण हो और वास्तविक दोषी दंड पाने से बच न सके. ये कोर्ट का साक्ष्य पर आधारित विवेकाधिकार है. कोर्ट ने हत्या में शामिल होने के ठोस सबूत बगैर याची को धारा 319 की अर्जी पर तलब करने के आदेश को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि अदालत ने गलती की है. साक्ष्य देखकर सम्मन करना चाहिए. कोर्ट ने विचारण पूरा करने का निर्देश दिया है.

ये आदेश न्यायमूर्ति वी सी दीक्षित ने मुरादाबाद के राहत अली की पुनरीक्षण याचिकाएं स्वीकार करते हुए दिया है. याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर मिश्र और चंद्रकेश मिश्र ने बहस की.

इनका कहना था कि 29/30 नवंबर 17 की रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर जाहिद की हत्या कर दी. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआरज दर्ज कराई गई. उसी दिन मृतक के बेटे ने भोजपुर थाने में अर्जी दी और कहा कि पड़ोसी यामिन और मामा मोविन ने घर में घुसकर जाहिद की हत्या की है. याची राहत अली ने उनकी मदद की है. विधवा गुलफाम जहां सहित चार गवाहों के बयान दर्ज हुए. पुलिस ने दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और याची के खिलाफ सबूत ने होने पर चार्जशीट दाखिल नहीं की.

इसे भी पढ़ें- नवाबगंज की पालिका चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

शिकायतकर्ता तालिब ने धारा 319 की अर्जी दी कि याची हत्या षड्यंत्र में शामिल है. उसे भी सम्मन किया जाय. अपर सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद ने अर्जी मंजूर कर ली. जिसे चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने कहा याची एफआईआर में नामित अभियुक्त नहीं है. पुलिस को दिए बयान में भी उसका नाम नहीं आया है. दो अभियुक्तों पर चार्जशीट दाखिल की गई है. याची के खिलाफ हत्या में शामिल होने का साक्ष्य नहीं है. ऐसे में विवेकाधिकार का कोर्ट ने गलत इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details