उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता चैंबर से लड़की के अपहरण का मामला, अंतर्जातीय जोड़े को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश - latest news of Prayagraj

इसके पहले प्रयागराज के एसएसपी और जौनपुर के एसपी को कोर्ट ने परिवार द्वारा अपहृत लड़की को पेश करने का निर्देश दिया था जिसे पुलिस ने पेश किया. कोर्ट को बताया गया कि 20 अप्रैल को कुछ लोगाें ने अधिवक्ता के चैंबर पर हमला कर दिया था. चैंबर में तोड़फोड़ किया था.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : May 17, 2022, 10:34 PM IST

प्रयागराज :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ता चैंबर से अपहृत अंतर्जातीय विवाह करने वाले पति-पत्नी को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. लड़की को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने कहा कि दोनों बालिग है. जहां चाहे, जिसके साथ चाहे रह सकते हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति उमेश कुमार (Justice Umesh Kumar) ने अंकिता मिश्र और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

इसके पहले प्रयागराज के एसएसपी और जौनपुर के एसपी को कोर्ट ने परिवार द्वारा अपहृत लड़की को पेश करने का निर्देश दिया था जिसे पुलिस ने पेश किया. कोर्ट को बताया गया कि 20 अप्रैल को कुछ लोगाें ने अधिवक्ता के चैंबर पर हमला कर दिया था. चैंबर में तोड़फोड़ किया था.

इसे भी पढ़ेंःज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

चैंबर में बैठे लड़की और लड़के अपने को बचाने के लिए वहां से भाग गए थे. बाद में उन्होंने अपने अधिवक्ता से संपर्क किया. मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने 13 नामजद सहित 20 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. याची पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर लड़की और लड़के को उनके बताए स्थान पर पुलिस सुरक्षा में भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details