प्रयागराज: भारत-पाक मैच से पहले इंद्रदेव को मनाने के लिए किया हवन - प्रयागराज समाचार
विश्वकप का महामुकाबला कहा जाने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज होने वाला है. इसमें कोई शक नहीं कि बारिश इस महामुकाबले में रोड़ा बन सकती है. इंग्लैण्ड में हो रही बारिश से लगातार रद्द हो रहे कई मैचों के बाद इंद्रदेव को खुश करने के लिए प्रयागराज में यज्ञ कर आहुतियां दी गईं.
भारत-पाक मैच से पहले किया हवन.
प्रयागराज: इंग्लैण्ड में हो रहे विश्वकप के दौरान कई सारे मैच बारिश की वजह से रद्द किए जा चुके हैं. 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में बारिश किसी तरह की रुकावट की वजह न बने, इसके लिए प्रयागराज में हवन और यज्ञ किया गया. इस यज्ञ के जरिए इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान बारिश न हो.
- हाथों में भारत का झंडा और खिलाड़ियों का बैनर-पोस्टर लेकर लोगों ने हवन और यज्ञ किया.
- लोगों ने यज्ञ और हवन के जरिए इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया.
- दरअसल इंग्लैण्ड में हो रहे वर्ल्ड कप मैच के दौरान लगातार हो रही बारिश से कई मैच रद्द हो चुके हैं.
- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में बारिश होने की संभावना के चलते इंद्रदेव को मनाने का प्रयास चल रहा है.