प्रयागराज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए संगम नगरी में बड़े हनुमान मंदिर में हवन अनुष्ठान आयोजित किया गया. बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनन्द गिरी ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए कामना की.
अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए प्रयागराज में हुआ हवन - donald trump
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर में हवन अनुष्ठान आयोजित किया गया. बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनन्द गिरी ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ मंत्र उच्चारण के साथ हवन किया.
अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटों की गिनती जारी है. ज्ञात हो कि डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ऐसे में भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के लिए हवन-पूजन किया जा रहा है. संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में योग गुरु आनंद गिरी द्वारा पूजा अर्चना और हवन किया जा रहा है. यह पूजा और हवन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए किया जा रहा है.
हवन संयोजक गंगा सेना स्वामी आनंद गिरी ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत की दोस्ती से भारत की उन्नति और भारत की रक्षा का दायित्व भी बखूबी निभाया जा रहा है. इसलिए दोनों देशों के आपसी संबधों को और बेहतर बनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनना जरूरी है. उन्होंने कहा है कि हनुमान जी से उन्होंने प्रार्थना की है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप दोबारा विजयी हों, ताकि मानवता की जीत हो. आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ उनके द्वारा चलायी जा रही मुहिम और आगे बढ़ सके. साथ ही साथ भारत और अमेरिका के रिश्ते इतने मजबूत हो जाएं कि भारत भी जल्द दुनिया की महाशक्ति बनकर उभरे.