उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान: प्रयागराज के भाजपा कार्यालय और डाकघर में बेचा जा रहा तिरंगा झंडा - भाजपा कार्यालय और डाकघर में तिरंगा झंडा

आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. इसके तहत 15 अगस्त को देश की आजादी के मौके पर हर घर तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य है. इसको लेकर प्रयागराज के भाजपा कार्यालय समेत डाकघर में तिरंगा झंड़ा बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं यहां तिरंगा खरीदने वाले लोगों की बेतहाशा भीड़ भी लग रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 8:42 PM IST

प्रयागराज: 15 अगस्त को देश की आजादी के मौके पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत देशभर में हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर तिरंगा झंडा पहुंचाने के की कवायद की जा रही है. इसके तहत जिला भाजपा कार्यालय और प्रधान डाकघर से तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. जहां पर झंडा लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है और झंडे कम पड़ जा रहे हैं.

प्रयागराज के भाजपा कार्यालय में तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को भी यहां से झंडा दिया जा रहा है. भाजपा के पदाधिकारी कार्यालय में आने वालों 20 रुपये की दर से झंडा दे रहे हैं. भाजपा के यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती का कहना है कि सरकार और पार्टी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए झंडा दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को यह निर्देश भी दिया जा रहा है कि उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाना है.

तिरंगा खरीदने को उमड़ रहे लोग.
प्रयागराज के प्रधान डाकघर में इन दिनों तिरंगा झंडा लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग कतार में लगकर तिरंगा झंडा खरीद रहे हैं. डाकघर में 25 रुपये का तिरंगा झंडा बेचा जा रहा है. डाकघर में अन्य कार्यों से पहुंचने वाले लोग भी तिरंगा झंडा बिकता हुआ देखकर, झंडा खरीद रहे हैं. प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उनके यहां से मात्र तीन दिन में 13 हजार से अधिक झंडे बिक गए हैं. इसके साथ ही 7 हजार झंडे के लिए अभी भी उनके पास ऑर्डर आ चुका है लेकिन झंडे न होने की वजह से सप्लाई नहीं की जा सकी है.

राजेश कुमार ने बताया कि जिस तरह से झंडे की डिमांड़ बढ़ रही है, उसको देखते हुए लगातार झंडे मंगवाने के लिए ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं. सोमवार तक झंडे की अगली खेप आने के बाद झंडे की बिक्री और सप्लाई शुरु कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर की साइट से लोग तिरंगे झंडे की बुकिंग करके घर पर मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन झंडे की कीमत भी सिर्फ 25 रुपये ही तय की गई है. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग करके तिरंगा झंडा घर पर ही प्राप्त कर सकता है.

डाकघर में तिरंगा झंडा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी डाकघर में तिरंगा खरीदते दिख रही हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर उसे सफल बनाने के लिए देशवासी पूरे उत्साह के साथ तिरंगा खरीदकर घरों पर फहराने के लिए ले जा रहे हैं. झंडा लेने वाले लोगों का कहना है कि इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर पर तिरंगा लगाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वो तिरंगा झंडा खरीद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details