प्रयागराज: कोरोना की वैश्विक महामारी के समूल विनाश के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देश के मठों, मंदिरों, आश्रमों और हिंदू परिवारों में हनुमान चालीसा पाठ का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में अपने शिष्यों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.
कोरोना के खात्मे के लिए हनुमान चालीसा का पाठ - प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के आश्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
इसे भी पढ़ेंः गंगा सप्तमी विशेष: समय के साथ बदल रहा मां गंगा का स्वरूप
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह अभियान स्वागत योग्य है
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की रही है, इसलिए जब हम कोई प्रार्थना करते हैं तो देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कल्याण की कामना करते हैं. पूरी मानवता को कोरोना की महामारी से मुक्ति मिले इसके लिए पूरे देश में हनुमान चालीसा का जगह-जगह पाठ हो रहा है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह अभियान स्वागत योग्य है.