प्रयागराज : चुनाव के समय तो नेता और मंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन जीत जाने के बाद कोई भी गरीबों की सुध लेने के लिए नहीं आता है. सरकार की योजनाओं का लाभ आज भी ज्यादातर बड़े लोगों को मिलता है. गरीबों की तो कोई नहीं सुनता. यह कहना है प्रयागराज की सड़कों पर रहने वाले हस्तकला कलाकारों का. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने सरकार के किए गए दावों का पर्दाफाश किया.
हस्तकला कलाकारों ने जाहिर किया अपना दुख कलाकार बताते हैं कि 20 से 25 साल हो गए रोड पर रहकर बांस की लकड़ी से आइटम्स बनाकर गुजर-बसर कर रहा हूं. मतदान तो हर चुनाव में करता हूं लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना दूर की बात, अब तक राशनकार्ड भी नहीं बना है.
सड़क किनारे काम करते हस्तकला कलाकार सबको एक समान देखे सरकार
हस्तकला कलाकार रवि कुमार बताते हैं कि सरकार सबको एक सामान देखे और उनको लाभ दिलवाने के काम करे. बड़े लोगों की सुनवाई जल्दी होती है लेकिन गरीब लोग दर-दर भटकते हैं बस. और कोई काम नहीं होता है. सरकार विकास तो करे लेकिन हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य करे. अगर हमारे गांव में विकास हुया होता तो रोजगार के लिए भटक नहीं रहे होते. सरकार अगर आवास देना भी चाहती है तो बाजार के आसपास दे ताकि काम अच्छाचलता रहे.
हर गांव में हो हाट बाजार
छाया का कहना है कि सरकार की योजनाओं का अब तक कोई लाभ नहीं मिला है. 20 साल से अधिक हो गए रोड पर रहकर काम कर रही हूं. सरकार हम सभी कलाकारों के लिए हाट बाजार का निर्माण बनाए, जिससे हम लोग अपने ही गांव में रोजगार कर सकें और रोड पर न रहना पड़े.