प्रयागराज: सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद (samajwadi party mla saeed ahmed) के बेटे कवि अहमद पर सिविल लाइंस निवासी जिम संचालिका ने दुष्कर्म (rape) का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने के साथ ही अश्लील तस्वीर और वीडियो बनाकर कवि अहमद (Kavi Ahmed) युवती के साथ तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस अवधि में युवती के साथ कई बार मारपीट, गाली-गलौज समेत शारीरिक शोषण किया गया. आरोप यह भी है कि आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर उससे परिचय बढ़ाया और फिर धर्म परिवर्तन (Religion change) का भी दबाव बनाया.
कैंट निवासी पीड़िता 2018 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी कर रही थी और उसने जिम भी खोला था. उसने पुलिस को बताया है कि इसी दौरान उसे कवि मिला, जिसने खुद को हिंदू बताया और फिर बिजनेस पार्टनर बनाने के बहाने उसे अपने साथ लखनऊ ले गया. आरोप है कि वहां धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. फिर, अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दरिंदगी करता रहा. पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहंमद पर रेप लूट और धर्म परिवर्तन कराने सहित कई गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है.
हालांकि, इस पूरे मामले में सपा के पूर्व विधायक सईद अहमद ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने सफाई दी कि उक्त युवती और मेरा पुत्र सालों से एक दूसरे को जानते हैं. लड़की का उनके घर भी आना जाना था. पूर्व विधायक सईद ने उल्टा आरोप लगाया कि केस दर्ज कराने वाली लड़की ने उनके बेटे से लाखों रुपये लिये हैं, जिसको वापस न करना पड़े इस वजह से साजिशन FIR कराई है. इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे पूर्व विधायक के बेटे और युवती गाड़ी में झगड़ा करते हुए दिख रहे हैं.