उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच के लिए भेजा गया प्रयागराज के पूर्व SSP का सैंपल, गनर मिला पॉजिटिव - corona cases in prayagraj

former prayagraj ssp
प्रयागराज के पूर्व एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज.

By

Published : Jun 16, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 12:47 PM IST

11:49 June 16

प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पूर्व एसएसपी का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी दी है.

प्रयागराज:संगमनगरी में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को दो जीआरपी के जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को जिले के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट में कोरोना लक्षण मिले हैं. इसके साथ ही पूर्व एसएसपी के गनर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस खबर से प्रशासन में हड़कंप मचा है.

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं पूर्व एसएसपी 
कोरोना नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध की प्राम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण मिले हैं. उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व एसएसपी को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराकर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. आईपीएस अफसर की जांच रिपोर्ट शाम तक आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह पॉजिटिव हैं या निगेटिव.

गनर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
प्रयागराज पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य विभागी की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही सभी संदिग्धों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कहीं आने-जाने की अनुमति मिलेगी. जिला कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने ये जानकारी दी है. 

नए एसएसपी बने अभिषेक दीक्षित
प्रयागराज के पूर्व एसएसपी को प्रतीक्षारत करने के बाद नए एसएसपी अभिषेक दीक्षित को संगमनगरी में तैनाती दी गई है. वह पीलीभीत से प्रयागराज भेजे गए हैं. सोमवार को देर रात सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इसमें सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को अभी कोई तैनाती नहीं दी गई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details