उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से यात्री को फेंकने वाले GRP के सिपाहियों को भेजा गया जेल, निलंबित

मुंबई-हावड़ा मेल से घर लौट रहे यात्री अरुण भुइयां (35) को GRP के 2 सिपाहियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. मामले में आरोपी सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का FIR दर्ज कर वाराणसी कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. वहीं, एसपी GRP सिद्धार्थ मीना ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

रेलवे स्टेशन.
रेलवे स्टेशन.

By

Published : Oct 23, 2022, 10:05 AM IST

प्रयागराज:संगम नगरी के छिंवकी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी के 2 सिपाहियों को वाराणसी की कोर्ट में पेश करने के बाद वहीं से जेल भेज दिया गया. जीआरपी चौकी नैनी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक के खिलाफ मारपीट और गैरइरादतन हत्या के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. शुक्रवार की रात प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी सिपाहियों की तलाश शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ने के बाद वाराणसी की कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

यात्री को फेंका था चलती ट्रेन
सिपाहियों पर गुरुवार को मुंबई-हावड़ा ट्रेन से सफर कर रहे यात्री को चलती ट्रेन से नीचें फेक देने का आरोप लगा है. प्रयागराज छिंवकी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक पर आरोप है कि ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रहे मुसाफिरों से टिकट चेक करने के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे. उसी बोगी में झारखंड निवासी अर्जुन भुइयां अपने दोस्त अरुण भुइयां के साथ सफर कर रहा थे. जनरल बोगी में टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली का विरोध करने पर अरुण से कहासुनी के बाद सिपाहियों ने उसे चलती ट्रेन से नीचें फेक दिया, जिसमें अरुण की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी जीआरपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी थाने में आरोपी दोनों सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और गैर इरादतन हत्या के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद शनिवार को दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर वाराणसी की कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश के बाद दोनों आरोपी सिपाहियों को जेल भेज दिया गया.

आरोपी सिपाही सस्पेंड
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी जीआरपी ने आरोपी दोनों सिपाहियों के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया. बल्कि दोनों सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच का आदेश भी दिया गया है. वहीं इस घटना के आरोपियों का कहना है कि ट्रेन की बोगी में भीड़ थी. लोग ट्रेन के दरवाजे के पास भी लटके हुए थे. जिन्हें ट्रेन के दरवाजे के पास से हटाया जा रहा था. इसी दौरान हल्ला मचा कि कोई मुसाफिर ट्रेन से नीच गिर गया. बहरहाल पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज करने के साथ घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढे़ं-चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details