प्रयागराज:संगम नगरी के छिंवकी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी के 2 सिपाहियों को वाराणसी की कोर्ट में पेश करने के बाद वहीं से जेल भेज दिया गया. जीआरपी चौकी नैनी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक के खिलाफ मारपीट और गैरइरादतन हत्या के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. शुक्रवार की रात प्रयागराज जंक्शन के जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी सिपाहियों की तलाश शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ने के बाद वाराणसी की कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
यात्री को फेंका था चलती ट्रेन
सिपाहियों पर गुरुवार को मुंबई-हावड़ा ट्रेन से सफर कर रहे यात्री को चलती ट्रेन से नीचें फेक देने का आरोप लगा है. प्रयागराज छिंवकी रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी में तैनात सिपाही कृष्ण कुमार और आलोक पर आरोप है कि ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रहे मुसाफिरों से टिकट चेक करने के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे. उसी बोगी में झारखंड निवासी अर्जुन भुइयां अपने दोस्त अरुण भुइयां के साथ सफर कर रहा थे. जनरल बोगी में टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली का विरोध करने पर अरुण से कहासुनी के बाद सिपाहियों ने उसे चलती ट्रेन से नीचें फेक दिया, जिसमें अरुण की मौके पर ही मौत हो गई.