प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिले में तैनात एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. एसपी क्राइम समेत उनकी पत्नी और बच्चों को आवास पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है. जांच रिपोर्ट में उनकी पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. दो दिन पहले एसपी क्राइम का गनर कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद एसपी क्राइम की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
नैनी सेंट्रल जेल के कैदी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजापुर का रहने वाला एक बंदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. बंदी को जेल प्रशासन ने तत्काल बैरक से अलग कर दिया है. इसके साथ ही बंदी के संपर्क में आने वाले सभी कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया है.