उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नानी की ट्रेनिंग से नाती बना शातिर चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - जैकी कुमार सांसी

पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसमें गैंग के सरगना को उसकी नानी ने ही चोरी की ट्रेनिंग देकर शातिर चोर बनाया है. चोरों का अंतरराज्यीय गिरोह जैकी गैंग के सरगना समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खुलासा किया है.

etv bharat
जैकी गैंग

By

Published : May 17, 2022, 7:03 PM IST

प्रयागराज : पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसमें गैंग के सरगना को उसकी नानी ने ही चोरी की ट्रेनिंग देकर शातिर चोर बनाया है. चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह जैकी गैंग के सरगना समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने खुलासा किया है. पकड़े गए गिरोह के कब्जे से जेवरात और नगदी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस इस गिरोह के फरार चार अन्य शातिरों की तलाश में जुटी हुई है.

एसएसपी अजय कुमार

प्रयागराज के नामी होटल में 12 मई की रात वैवाहिक कार्यक्रम से हीरे और सोने चांदी के जेवर के साथ ही कैश भी चोरी हुआ था. पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों का पता लगाने में जुट गई थी. इसके बाद पुलिस को राजस्थान के जैकी गैंग की जानकारी मिली. पुलिस ने एक-एक करके गिरोह से जुड़े लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद जैकी समेत उसके गैंग से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस गिरोह से जुड़े चार अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है.

नानी बीना ने जैकी को ट्रेनिंग देकर बनाया शातिर चोर :एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाले जैकी की नानी बीना बाई पहले खुद ही चोरों के इस गैंग को संचालित करती थी. उसने बचपन से ही जैकी कुमार सांसी को चोरी की ट्रेनिंग दी. नानी की कई साल की ट्रेनिंग के बाद जैकी शातिर किस्म का चोर बन गया और मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक में चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

पढ़ेंः डबल मर्डरः घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शूट-बूट पहनकर जाते थे चोरी करने :पुलिस ने बताया कि जैकी गैंग के चोर शादी विवाह के समारोह वाले गेस्ट हाउस और होटल को चुनते हैं. ये चोर समारोह से पहले जाकर वहां रेकी करते थे. इसके बाद शाम के समय शूट-बूट पहनकर, सज धजकर कार्यक्रम में शामिल हो जाते थे. इसके बाद ये लोग मौका पाकर मंहगे गहने और कैश से भरे पर्स, बैग को लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. पुलिस ने मंगलवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से चोरी किए गए कीमती गहनों के साथ ही कैश भी बरामद कर लिया है. वहीं, इस गैंग का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को प्रमुख सचिव गृह की तरफ से एक लाख रुपये और आईजी की तरफ से 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

मकान मालिक किराए के साथ चोरी में लेता था हिस्सा :पुलिस ने बताया कि इस गैंग के लोग नैनी इलाके के जिस घर मे किराए पर रहते थे. उसका मालिक 5 हजार रुपया किराया लेने के साथ ही चोरी के माल में 30 प्रतिशत हिस्सा लेता था. यही वजह है कि पुलिस ने इस गिरोह के साथ ही चोरी के माल में हिस्सा लेने वाले मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details