प्रयागराज:गांव घाट स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारी चल रही है. जन्माष्टमी पर वृंदावन से मंगाए गए लगभग 12 लाख रुपये के वस्त्रों से कान्हा का श्रृंगार होगा. 1008 चांदी के कलश द्वारा भगवान का अभिषेक किया जाएगा. कान्हा को 56 भोग लगाए जाएंगे. इस्कॉन स्थित गौशाला में मौजूद गायों के दुग्ध से खीर का प्रसाद बनेगा.
इस्कॉन मंदिर के संरक्षक प्रभात गांव घाट स्थित इस्कॉन मंदिर के संरक्षक प्रभात का कहना है कि इस बार भगवान की पोशाक वृंदावन के कारीगरों द्वारा बनवायी गयी है. पोशाक बनाने में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने सहयोग किया है. तीन दिनों तक श्रृंगार के लिए भगवान की पोशाक की कीमत 12 लाख रुपये है. इस बार भगवान के धारण करने के बाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी. इतना ही नहीं भगवान के श्रृंगार के लिए डेढ़ कुंतल तरह-तरह के फूलों की भी व्यवस्था की गई है, जिसको नई दिल्ली से मंगवाया गया है. प्रसाद बनाने के लिए बंगाली भक्त आए हुए हैं. इस बार इस इस्कॉन मंदिर की भव्यता और श्रृंगार को देखने के लिए विदेशी मेहमान भी आ रहे हैं.
पढ़ेंः प्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी
उन्होंने बताया कि इस्कॉन मंदिर में कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त से ही कर दी गई थी, जिसमें प्रथम झूलन उत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद बलराम जयंती मनाई गई और हांडी फोड़ का कार्यक्रम हुआ. अब 19 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के दिन शाम से ही रंग उत्सव का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसके बाद भगवान का अभिषेक 1008 चांदी के कलश द्वारा किया जाएगा और झांसी और काशी के कलाकारों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ेंः शिव की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने की रासलीला