प्रयागराज: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत - prayagraj latest news
भाजपा सांसद रीत बहुगुणा जोशी की पोती की मौत हो गई. उनकी पोती की मौत पटाखे से झुलसने की वजह से हुई है.
प्रयागराज: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पोती की पटाखे से झुलसकर मौत हो गई. मयंक जोशी की 6 साल की बेटी किया जोशी पटाखा जलाते समय झुलस गई थी. वहीं दिल्ली एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की वजह से जोशी परिवार भारी सदमे में है. किया जोशी साठ फीसदी से ज्यादा झुलस गई थी. किया जोशी का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था.
किया को आज दिन में एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था, लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान किया की मौत हो गई. इलाहाबाद लोकसभा सीट की सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज की मदद मांगी थी. ऐसे में किया का इलाज तत्काल दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था, लेकिन उसके पहले ही किया की मौत हो गई.