प्रयागराजः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार मिश्र को प्रदेश का महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है. इससे पहले कैबिनेट बैठक में अजय कुमार मिश्र को महाधिवक्ता नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार 14 मई 2022 को नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है.
पूर्व महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए नये महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र की नियुक्ति की गई है. एक ही अधिसूचना में त्यागपत्र और नियुक्ति का उल्लेख किया गया है.