प्रयागराज:पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की संपत्ति के साथ अब पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्ति पर शासन ने नजर डालना शुरू कर दिया है. कुख्यात अपराधी दिलीप मिश्रा के मकान पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाया है. नैनी स्थित दिलीप मिश्रा का ये लॉज बिना नक्शे के बनाया गया था. जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की.
प्रयागराज: मुख्तार, अतीक के बाद अब माफिया दिलीप मिश्रा की बारी, बाहुबली माफियाओं पर सरकार का शिकंजा जारी - नैनी
पूर्व बाहुबली नेता और सांसदों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. उनके द्वारा अवैध तरीके से कब्जाई गई जमीन को सरकार या तो कब्जा मुक्त करा रही है या तो उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रही है. अभी तक मुख्तार और अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों पर सरकार कार्रवाई कर चुकी है, मगर अब पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा की संपत्ति पर शासन ने नजर डालना शुरू कर दिया है.
प्रयागराज में इन दिनों पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के ऊपर कार्यवाही जारी है. अतीक की एक के बाद एक अवैध संपत्ति पर पीडीए का बुलडोजर चल रहा है. वहीं अब प्रशासन ने अन्य माफियाओं पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कुख्यात अपराधी दिलीप मिश्रा के नैनी स्थित लॉज पर पीडीए का बुलडोजर चला है. पीडीए अधिकारियों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बना यह लाज बगैर नक्शे के बना हुआ था.
अपने रसूख के बल पर दिलीप मिश्रा ने यह अवैध निर्माण कराया था. मौजूदा समय में दिलीप मिश्रा फतेहगढ़ जेल में बंद है. दिलीप मिश्रा का नाम उस समय चर्चा में आया था जब वर्तमान में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी दिलीप मिश्रा को ही बनाया गया था. नैनी यूनाइटेड कॉलेज के सामने लाज और दुकानों में तब्दील किया गया था. प्रशासन ने अब एक-एक कर सभी जिले के अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है.