प्रयागराज:बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ उर्फ खालिद अजीम पर जिला पुलिस ने 50 हजार इनाम को बढ़ाकर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया है. माफिया अशरफ लगभग तीन साल से फरार चल रहा है. बाहुबली अशरफ उर्फ खालिद अजीम चकिया का रहने वाला है. उसके ऊपर थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज पर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. साथ ही बहुचर्चित हत्याकांड राजू पाल की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ पर ढाई लाख का इनाम घोषित - अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ
प्रयागराज के पूर्व बाहुबली सांसद और माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ उर्फ खालिद अजीम पर जिला पुलिस ने 50 हजार के इनाम को बढ़ाकर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया है. अशरफ के ऊपर बहुचर्चित हत्याकांड राजू पाल की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.
मोहम्मद अशरफ पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद का भाई है. पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ के खिलाफ बहुचर्चित हत्याकांड राजू पाल की हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व विधायक अशरफ 2017 में उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले से फरार चल रहा है.
बीते दिनों पड़ा था पूर्व सांसद के घर में सीबीआई का छापा -
बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक के घर बीते दिनों अतीक अहमद के आवास पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी. अतीक के घर के साथ उनके घर पर और ऑफिस में छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई और एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे अशरफ की जानकारी जुटाने में लगी थी. अभी भी सीबीआई की जांच चल रही है. कई मामले में सीबीआई को भी अशरफ की तलाश है.
जिले की कामन संभालते ही एक्शन में आये एसएसपी -
जनपद में लगातार आपराधिक घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक रहे अतुल शर्मा को सस्पेंड करके नए एसएसपी, एसटीएफ रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज की जिम्मेदार सौंपी है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज चार्ज में आते ही एक्शन के मूड में है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दूसरे दिन अशरफ के खिलाफ ढाई लाख का इनाम घोषित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.