उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर जाति को साथ लेकर आगे बढ़ रही है भाजपा सरकार- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी

यूपी के प्रयागराज में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के क्रियान्वयन हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के सम्बन्ध एक कार्यक्रम रखा. प्रयाग संगीत समिति हॉल में विंध्याचल मण्डल के शिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एक दिवसीय कार्यशाला

By

Published : Sep 13, 2019, 7:34 AM IST

प्रयागराज:अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के क्रियान्वयन की कार्यशाला का उद्देश्य यह है कि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में अगर कोई व्यवधान या समस्या आ रही है, तो एनएसपी पोर्टल के सभी पहलुओं से शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को अवगत कराया जाए. इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि बीजेपी हर जाति को साथ लेकर आगे बढ़ रही है.

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.

इसे भी पढ़ें-बिजली बिल को विपक्ष बना रहा मुद्दा: मंत्री रमाशंकर पटेल

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मिले लाभ-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी कैबिनेट ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शिक्षण संस्थाओं को आश्वस्त किया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना पारदर्शी तरीके से संचालित की जाए. इसके साथ ही उन्होंने इस योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित भी किया. हर छात्र को इसका लाभ मिले.

समस्याओं का किया गया निराकरण-
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने भारत सरकार छात्रवृत्ति योजना के सभी तकनीकी और व्यवहारिक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला. संस्थाओं के नोडल अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया. इसके साथ पोर्टल हुए परिवर्तन के बारे में सभी को अवगत भी कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details