प्रयागराज : गोशाले का निरीक्षण करने आज गौसेवा आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची. बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव के गोशाले में 35 से अधिक गायों की मौत के मामले को लेकर जानकारी ली. इस दौरान गोशाला में उन्हें कई खामियां नजर आईं. पूरे मामले पर आयोग के उपाध्यक्ष ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है.
प्रयागराजः 35 गोवंशों की मौत पर जांच कमेटी गठित, एक हफ्ते में मांग रिपोर्ट - 35 cow died in prayagraj
गोसेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ने प्रयागराज पहुंच कर गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली जिसके बाद उन्होंने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.
ये है पूरा मामला -
- कुछ दिन पहले सहसों स्थित कांदी गांव में 35 गायों की मौत हो गयी थी.
- प्रशासन ने आकाशीय बिजली गायों की मौत का कारण बताया .
- गोशाले का निरीक्षण करने गौसेवा आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची.
- गोसेवा आयोग उ.प्र के उपाध्यक्ष गोशाला का स्थलीय निरीक्षण किया.
- निरीक्षण करने पर गोशाले में कई खामियां पाई गयी.
- जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया.
- एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.
गोशाला का निरीक्षण करने के बाद दो बातें सामने निकालकर आई है. ग्रामीणों का कहना है कि गायों को ठीक से चारा नहीं दिया जाता था जिसकी वजह से गायों की भूख से मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने आकाशीय बिजली गिरने से गायों की मौत का कारण बताया है. इन्हीं सब पहलुओं पर जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कार दी गई है. एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट भी मांगी गई है. इस मामले में जो भी आरोपी होगा वह बक्शा नहीं जाएगा - जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष ( गोसेवा आयोग उ.प्र)