गोरखपुर:महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में एक महिला पर दरोगा द्वारा थप्पड़ का प्रहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. गोरखपुर प्रेस क्लब पहुंची महिला और उसके भाई ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने कहा कि बाबा दरोगा को बनाइये हवलदार, जिसने एक महिला पर सरेआम थप्पड़ मारा है.
महिला को थप्पड़ मारने का मामलाः पीड़िता ने सीएम से लगाई गुहार, दारोगा को बनाइए हवलदार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर
गोरखपुर बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर (Gorakhpur Baba Mukteshwar Nath Temple) के पास माला फूल का दुकान करने वाली महिला को दरोगा ने जमकर मारा पीटा. महिला ने सीएम से दारोगा को हवालदार बनाने की मांग की है.
पीड़ित महिला अंजू देवी ने कहा कि वह 20 वर्षों से बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर में फूल माला बेचने का कार्य करती है. वह अपने काम करने वाले स्थान पर महाशिवरात्रि के दिन भी खड़ी थी. दारोगा ने लाठियों का प्रहार करते हुए उसके माला-फूलोंं को क्षत-विक्षत कर दिया. जैसे ही वह बचाने के लिए आगे बढ़ी तो दारोगा ने उसपर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. उसे बचाने दौड़े उसके भाई के साथ दारोगा गाली गलौज करने लगा. महिला ने बताया कि मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शन पूजन करने आने वाले थे. पीड़ित महिला सीएम से दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करना चाह रही थी. लेकिन वह मुख्यमंत्री से नहीं मिल सकी. इस मामले में पीड़ित महिला और उसके भाई लल्लू प्रसाद चौधरी ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी उसे धमकी दे रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि एक दिन पहले महाशिवरात्रि के पर्व पर सब कुशलता से निपटाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया था कि मंदिरों में आने वाली महिलाओं और बच्चों की विशेष सुरक्षा की जाए. इसके बाद भी राजघाट थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज कुंवर गौरव सिंह ने महिला की जमकर पिटाई की.
यह भी पढ़ें- Gorakhpur news : मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंची महिला काे दारोगा ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल