उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में छात्रा को अगवाकर की गई हत्या, प्रेमी पर आरोप - छात्रा को अगवाकर की गई हत्या

प्रयागराज में बीए में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा को अगवाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी. लड़की की लाश एक जंगल मे सूखे कुएं से बरामद हुई है.

etv bharat
प्रयागराज में छात्रा को अगवाकर की गई हत्या, प्रेमी पर आरोप

By

Published : Jan 25, 2022, 5:07 PM IST

प्रयागराज :बीए में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा को अगवाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी. लड़की की लाश एक जंगल मे सूखे कुएं से बरामद हुई है.

इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता लड़की से रेप होने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में सीएम से इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं.

दरअसल, फूलपुर की 18 साल की छात्रा सलोरी इलाके में एक गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेलियों के साथ रहती थी. उसके साथ उसी कॉलेज में आजमगढ़ का रहने वाला अमन सिंह भी पढ़ता है. वह भी सलोरी में ही किराए के कमरे में रहता है. उससे लड़की की दोस्ती बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें :गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत 2022ः 21 जनवरी को मनाया जाएगा विघ्नहर्ता गणेश पर्व, पढ़िए पूजन विधि

वहीं दो दिनों से लड़की गायब थी. घर वालों ने कर्नलगंज थाने में कल रिपोर्ट दर्ज कराई. सर्विलांस के आधार पर अमन नाम के लड़के से पूछताछ की गई तो अमन ने कुएं में लाश होने की बात कबूल ली.

इसके बाद पुलिस ने देर रात लड़की की लाश कुएं से बरामद की और आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं, घर वालों ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों के खिलाफ़ शख्त कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details