प्रयागराज :बीए में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा को अगवाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छात्रा दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी. लड़की की लाश एक जंगल मे सूखे कुएं से बरामद हुई है.
इस मामले में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता लड़की से रेप होने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में सीएम से इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं.
दरअसल, फूलपुर की 18 साल की छात्रा सलोरी इलाके में एक गर्ल्स हॉस्टल में अपनी सहेलियों के साथ रहती थी. उसके साथ उसी कॉलेज में आजमगढ़ का रहने वाला अमन सिंह भी पढ़ता है. वह भी सलोरी में ही किराए के कमरे में रहता है. उससे लड़की की दोस्ती बताई जा रही है.