उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश, आरोपी जीजा की तलाश में जुटी पुलिस - प्रयागराज शादी से पहले युवती हत्या

प्रयागराज में शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या (murder of girl) कर दी गई. रविवार को युवती की बारात आनी थी. शनिवार सुबह घर के पास खेत में उसकी लाश मिली. पुलिस आरोपी युवती के जीजा की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 3:55 PM IST

प्रयागराज के सरायइनायत में शादी से एक दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई.

प्रयागराज :शादी से ठीक एक दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई. उसका शव घर के पास ही खेत में लहूलुहान हालत में शनिवार सुबह मिला. युवती के घरवालों ने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

रविवार को आनी थी बारात, खेत में मिली रक्तरंजित लाश

जिले के के सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव निवासी रामचंद्र बिंद की बेटी रीना की शादी रविवार को होनी थी. शुक्रवार की रात में घर में शादी वाले माहौल के बीच सभी सोने चले गए थे क्योंकि रविवार को बारात आने से पहले शनिवार को सिलमायन की रस्में होनी थीं. शनिवार की सुबह जब सभी लोग सोकर उठे तो रीना घर में कहीं नजर नहीं आई. जिसके बाद परिवार वालों ने रीना की तलाश शुरू की. आसपास और पड़ोस में भी रीना को तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. शादी से एक दिन पहले दुल्हन बनने वाली लड़की के गायब हो जाने से सभी लोग चिंतित हो गए. परेशान घरवाले रीना की तलाश कर रहे थे, इसी बीच किसी ने सूचना दी कि खेत में रीना का शव पड़ा हुआ है. सूचना के मिलते ही परिजनों के साथ ही गांव के लोग भी दौड़े. सूचना सही थी. रीना की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. शव खून से लथपथ था. रीना के घर के लोग बिलखने लगे. इसी दौरान सूचना पर पुलिस भी पहुंची.

घरवालों ने युवती के जीजा पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया

रीना की हत्या के बाद उसके परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था. घरवालों ने रीना की बड़ी बहन के पति ताराचंद्र पर शक जताते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने ताराचंद्र की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी. हालांकि ताराचंद्र अपना मोबाइल फोन बंद कर लापता है. उसकी तलाश में पुलिस ने कई ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस नामजद आरोपी की तलाश के साथ ही अन्य बिंदुओं की भी जांच करने में जुट गई है.

हत्या के पीछे प्रेम संबंध की चर्चा

रीना की बारात आने से ठीक एक दिन पहले उसकी हत्या को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. रीना की हत्या का आरोप उसके जीजा पर लगा है. चर्चा है कि रीना की हत्या प्रेम संबंध में की गई है. पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि रीना घर से निकलकर खेत तक कैसे पहुची. बहरहाल पुलिस की तीन टीमें हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें : Watch Video : चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, दहशत में आकर यात्री मचाने लगे शोर, रोड पर लगा जाम

यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अतीक का गुर्गा नफीस बिरयानी मुठभेड़ में घायल, 50 हजार का इनामी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details