प्रयागराज : कौंधियारा थाना क्षेत्र के बडगोहना कला गांव में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 13 वर्षीय भाई की हत्या कर दी. इस घटना का खुलासा करने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने क्राइम ब्रांच और कौधियारा पुलिस को सख्त हिदायत दी कि 24 घंटे के अंदर आरोपी जेल के अंदर होने चाहिए. इस बात को गंभीरता से लेते हुए कौंधियारा पुलिस और क्राइम ब्रांच प्रभारी जमुनापार वृंदावन राय ने पड़ोसियों और परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई.
कलयुगी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट - कौंधियारा पुलिस
जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जब मृतक के बहन से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए अपने प्रेमी के साथ हत्या में शामिल होने की बात कही. इस पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने करछना थाना क्षेत्र के बस्तर गांव के रहने वाले प्रेमी शिव शंकर बिंद पुत्र राजेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया. घटना का खुलासा होते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने कहा कि जो बहन, भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर अपने सुहाग की रक्षा की वचन लेती है, आज वही बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी. इससे भाई-बहन का रिश्ता शर्म से झुक गया.
क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजत ने बताया कि बुधवार की रात 9:00 बजे हत्या की आरोपी बहन जिस कमरे में भाई सो रहा था, उसी कमरे में अपने प्रेमी के साथ फोन पर बात कर रही थी. यह देख भाई को बहुत नागवार लगा और उसने बहन से कहा कि मैं सुबह इस बात को अम्मा और बाबूजी से बताऊंगा, जिससे बहन इतनी खफा हो गई कि भाई को देखना मुनासिब नहीं समझा. उसने तत्काल दोबारा फोन कर अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी.