प्रयागराज:स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस को जरूर चलाई जा रही है, लेकिन इसके संचालन में बरती जा रही लापरवाही लोगों की जान ले रही है. ताजा मामला जिले के बारा थाना क्षेत्र का है. यहां पर समय से एंबुलेंस के न पहुंचने पर एक युवती की जान चली गई.
एंबुलेंस चालक देता रहा आश्वासन
- मामला बारा थाना क्षेत्र के हर्रो गांव का है.
- राम सूरत आदिवासी की पुत्री कविता की तबीयत अचानक खराब हो गई.
- परिजनों ने तत्काल 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया.
- एंबुलेंस चालक परिजनों को पहुंचने का आश्वासन देता रहा.
- डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस उक्त पीड़ित के पास तक नहीं पहुंच सकी.
- समय पर इलाज न मिल पाने के कारण युवती की मौत हो गई.