उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, चली गई युवती की जान - prayagraj cmo

यूपी के प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस को जरूर चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

etv bharat
एंबुलेंस के इंतजार ने ली युवती की जान.

By

Published : Dec 18, 2019, 11:47 PM IST

प्रयागराज:स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस को जरूर चलाई जा रही है, लेकिन इसके संचालन में बरती जा रही लापरवाही लोगों की जान ले रही है. ताजा मामला जिले के बारा थाना क्षेत्र का है. यहां पर समय से एंबुलेंस के न पहुंचने पर एक युवती की जान चली गई.

एंबुलेंस के इंतजार ने ली युवती की जान.

एंबुलेंस चालक देता रहा आश्वासन

  • मामला बारा थाना क्षेत्र के हर्रो गांव का है.
  • राम सूरत आदिवासी की पुत्री कविता की तबीयत अचानक खराब हो गई.
  • परिजनों ने तत्काल 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया.
  • एंबुलेंस चालक परिजनों को पहुंचने का आश्वासन देता रहा.
  • डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस उक्त पीड़ित के पास तक नहीं पहुंच सकी.
  • समय पर इलाज न मिल पाने के कारण युवती की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग, वीडियो वायरल

अचानक मेरी बेटी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई. इस दौरान मेरी बेटी कविता की मौत हो गई.
-राम सूरत, मृतक युवती के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details