गायों की मौत पर बोले जसवंत सिंह, 'स्थलीय निरीक्षण के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई'
शनिवार को गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गौशाला के स्थलीय निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
जसवंत सिंह.
प्रयागराज: सहसों स्थित कांदी गांव में 35 गायों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है. इसके चलते शनिवार को गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष गौशाला का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
- बृहस्पतिवार को बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव स्थित गौशाला में 35 से अधिक गायों की मौत का मामला सामने आया था.
- इसके बाद प्रदेश भर की गोशालाओं में निरीक्षण का दौर शुरु हो गया है.
- इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमला और गौशाला संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि देखभाल और गौशाला में चारा न होने के कारण भूख से गायों की मौत हुई थी.
- गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि गोशाला में निरीक्षण करने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- जितने भी दोषी होंगे सभी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.