उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल लाइंस इलाके में गैस लीकेज, कोई जनहानि नहीं - prayageaj civil line area

प्रयागराज में सिविल लाइंस क्षेत्र में गैस पाइपलाइन लीक होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर मिलते ही कई थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं.

गैस लीकेज
गैस लीकेज

By

Published : Sep 30, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 1:05 PM IST

प्रयागराज:सिविल लाइंस स्थित मिश्रा भवन चौराहे के पास गैस पाइपलाइन लीक होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर मौके पर शहर के कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई. वहीं, इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां गैस पाइपलाइन को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव कर रही हैं. मेन चौराहा होने के नाते सभी चौराहों को सील कर दिया गया है. आवागमन को रोक दिया गया है.

सीएनजी लीकेज की घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई थी. मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप के अंडरग्राउंड पाइप लाइन से सीएनजी लीक हो गई. ये घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही थी. जिस जगह सीएनजी लीक हुई, वहां आसपास के इलाकों में तीन प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी बस्ती हैं. लिहाजा सीएनजी पंप के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई थी और लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई. साथ ही साथ दो सीएनजी पंप की सप्लाई रुकावा दी गई, जिससे पाइपलाइन में गैस जीरो हो गई. राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जानमाल की जनहानि नहीं हुई.

सिविल लाइंस इलाके में गैस लीकेज.

यह भी पढ़ें:मनीष गुप्ता हत्याकांड: पीड़ित परिवार मिलने कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव, सपाइयों और पुलिस में हुई झड़प

अपर मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रयागराज प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि गैस लीकेज को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है. अब किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. यह भी बताया कि कम्पनी के लोग लगे हैं. लगभग एक से डेढ़ घंटे में लीकेज ठीक हो जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2021, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details