प्रयागराज:सिविल लाइंस स्थित मिश्रा भवन चौराहे के पास गैस पाइपलाइन लीक होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर मौके पर शहर के कई थानों की फोर्स भी पहुंच गई. वहीं, इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां गैस पाइपलाइन को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव कर रही हैं. मेन चौराहा होने के नाते सभी चौराहों को सील कर दिया गया है. आवागमन को रोक दिया गया है.
सीएनजी लीकेज की घटना सिविल लाइंस इलाके में हुई थी. मिश्रा भवन क्रॉसिंग पर स्थित सीएनजी पंप के अंडरग्राउंड पाइप लाइन से सीएनजी लीक हो गई. ये घटना सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही थी. जिस जगह सीएनजी लीक हुई, वहां आसपास के इलाकों में तीन प्राइवेट अस्पताल और रिहाइशी बस्ती हैं. लिहाजा सीएनजी पंप के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई थी और लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई. साथ ही साथ दो सीएनजी पंप की सप्लाई रुकावा दी गई, जिससे पाइपलाइन में गैस जीरो हो गई. राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार की जानमाल की जनहानि नहीं हुई.