प्रयागराज: गंगा यात्रा को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस यात्रा में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और नेता शामिल होंगे. शाम को तीन बजे गंगा यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह का जिले की सीमा से लेकर संगम तक स्वागत किया जाएगा. गंगा यात्रा दोपहर में प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करेगी. साथ ही त्रिवेणी घाट आरती के लिए स्टेज बनाए गए हैं.
प्रशासन ने गंगा यात्रा को लेकर तैयारियां की पूर्ण. गंगा यात्रा जैसे ही प्रयागराज सीमा से प्रवेश करेगी, वैसे ही अलग-अलग स्थानों पर स्वागत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. एडीएम सिटी अशोक कन्नौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीन बजे गंगा यात्रा मिर्जापुर से होते हुए प्रयागराज जनपद में प्रवेश करेगी. गंगा यात्रा मंडा से होते हुए बारा और मेजा तहसील पहुंचेगी.
सीएम योगी सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इसके बाद वहां से सीधे यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में जनसभा के लिए रुकेगी. जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शामिल रहेंगे. इसके बाद वहां से गंगा यात्रा निकालकर सीधे संगमघाट पहुंचेगी. त्रिवेणी घाट पर सीएम योगी समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कई मंत्रीगण एक साथ गंगा आरती कर पूजा-अर्चना करेंगे. गंगा आरती के बाद सीएम योगी चलो मन, गंगा-यमुना के तीर (NCZCC) शिविर में पहुंचेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें- बजट 2020: आम-आदमी के हाथों में दें ज्यादा पैसा
एडीएम सिटी अशोक कन्नौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा यात्रा के रूट पर सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. गंगा यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. साथ ही रूट पर लगाए गए पुलिस बल अधिकारी और मजिस्ट्रेट अपने-अपने पॉइंट्स को वाच कर रहे रहे हैं. यात्रा में किसी भी तरह से असुविधा न हो, इसका भी पूरा इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.