प्रयागराजः गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा यात्रा की शुरुआत की. बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा बुधवार देर शाम संगम नगरी पहुंचेगी. जिले में गंगा यात्रा का भव्य स्वागत करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्वागत स्थल के बाद नैनी यूनाइटेड कॉलेज कैंपस में होने वाली जनसभा स्थल पर विशेष तैयारियां की गई हैं. वहीं पूरे पंडाल को भगवा रंग से सजाया गया है.
गंगा यात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी
गंगा यात्रा 29 जनवरी की शाम प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. सभा स्थल पर गंगा यात्रा लगभग छह बजे के करीब पहुंचेगी. इसी दौरान सीएम योगी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और गंगा यात्रा को लेकर अपनी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.