प्रयागराज: संगमनगरी में गंगा-यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं. सोमवार से लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी होने से तटीय इलाकों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ गंगा-यमुना का पानी कछारी इलाकों में पहुंच गया है. इसी तरह जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में प्रयागराज में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मंगलवार रात तक लेटे हुए हनुमानजी मन्दिर में गंगा प्रवेश कर सकती हैं. इसके साथ ही प्रयागराज घाट के किनारे रहने वाले लोग अपनी गृहस्थी समेटने में जुट गए हैं.
तीर्थ पुरोहितों के बदले स्थान
गंगा-यमुना के जलस्तर बढ़ने से पूरा संगम क्षेत्र जलमग्न हो गया है. ऐसे में घाट के किनारे बसे तीर्थ पुरोहित अपना ठिकाना बदलने में लगे हैं. पुरोहितों ने अपनी चौकियां उठाकर अब बेनी बांध और परेड ग्राउंड में लगा दी है. गंगा नदी चार सेंटीमीटर और यमुना नदी साढ़े तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं.