प्रयागराज: लॉकडाउन में पवित्र हुईं गंगा-यमुना, जानिए खास वजह - लॉकडाउन में पवित्र हुईं गंगा-यमुना
पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा नदियों को हुआ है. इस महामारी के संकटकाल में यूपी के प्रयागराज स्थित गंगा-यमुना नदी का जल भी पवित्र और साफ हो चुका है.
![प्रयागराज: लॉकडाउन में पवित्र हुईं गंगा-यमुना, जानिए खास वजह पवित्र हुईं गंगा-यमुना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7246029-thumbnail-3x2-img.jpg)
पवित्र हुईं गंगा-यमुना
प्रयागराज: कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लगातार लॉकडाउन बढ़ने से लोगों का आवागमन ठप हो गया है. एक तरफ जहां लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी कंपनी, फैक्ट्रियों के बंद होने से नदियों में प्रदूषण कम हुआ है. ऐसे में गंगा-यमुना इस समय पवित्र और स्वच्छ होती जा रही हैं.
लॉकडाउन में पवित्र हुईं गंगा-यमुना
लॉकडाउन की वजह से साफ हुईं नदियां
गंगा स्नान करने आए शुभम चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से गंगा में गंदगी कम हो रही है. इसके पहले भी कई बार गंगा में स्नान करने आये थे, लेकिन इतना स्वच्छ पहली बार देखा है. वहीं दारागंज के रहने वाले मनोज निषाद ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से गंगा-यमुना अपने आप ही पूरी तरह से स्वच्छ हो गई हैं. लोगों के स्नान करने में कमी होने से गंगा स्वच्छ होने का मुख्य कारण है. लोग गंगा में साबुन, तेल, पॉलिथीन, फूल-माला आदि डाल दिया करते थे, जिसकी वजह से पतित पावनी प्रदूषित हो जाती थीं.